हमारी कार्यप्रकृति

हाइड्रोकार्बन
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड हाइड्रोकार्बन मूल्य श्रृंखला की वृहत परियोजनाओं पर वैश्विक ऊर्जा कंपनियों के साथ व्यापक स्तर पर कार्य करता है।

रसायन एवं उर्वरक
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड का महत्वपूर्ण पेट्रोकेमिकल परियोजनाओं को पूर्ण करने हेतु सेवा प्रदान करने का रिकार्ड अतुलनीय है। साथ ही भारत की 12 में से 11 वृहत पेट्रोकेमिकल काम्प्लेक्स को पूर्ण करने का श्रेय इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड को है।


आधारभूत संरचना
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड आधारभूत संरचना विकास परियोजनाओं तथा नगरीय विकास, एयरपोर्ट, राजमार्ग एवं पुल, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स एवं संगठनगत भवनों के आधारभूत संरचना विकास हेतु सेवाओं की सम्पूर्ण श्रृंखला प्रदान करता है।

पावर
अपनी आंतरिक क्षमताओं के बलबूते पर इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड ने पावर क्षेत्र में सफलतापूर्वक कदम रखा है और थर्मल, परमाणु और सौर ऊर्जा परियोजनाएं क्रियान्वित की है।

प्रौद्योगिकी
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के संचालन में प्रौद्योगिकी सबसे महत्वपूर्ण एवं अग्रणीय फ्रंट है। हमने पेट्रोलियम शोधन, तेल एवं गैस प्रोसेस एवं एरोमैटिक्स हेतु 30 से अधिक प्रोसेस प्रौद्योगिकियां विकसित की हैं।

प्री फीड एवं फीड
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड हाइड्रोकार्बन प्रोसेसिंग उद्योग हेतु प्रोसेस के लिए तकनीकी ज्ञान की वृहत श्रृखंला उपलब्ध कराता है और प्री फीड एवं फीड इंजीनियरिंग के साथ-साथ लाइसेंस प्रोसेसिंग हेतु विस्तृत इंजीनियरी सहायता उपलब्ध कराता है।

परियोजना प्रबंधन
परियोजना कार्यान्वयन और समेकित परियोजना प्रबंधन एवं इंजीनियरिंग, अधिप्राप्ति एवं निर्माण (इपीसी) सेवाएं उपलब्ध कराने के प्रमाणित ट्रैक रिकार्ड के कारण इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड को अन्य की तुलना में विशिष्ट प्रतिस्पर्धात्मक स्थान हासिल है।

अधिप्राप्ति
सम्पूर्ण विश्व के आपूर्तिकर्ताओं एवं ठेकेदारों के संबंध में वृहत जानकारी एवं समृद्ध सूचनाओं डाटा बैंक के साथ इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड आरंभ से अंत तक आपूर्ति श्रृखंला प्रबन्ध सेवाएं प्रदान कराता है।

निर्माण
पाँच दशकों से अधिक समय से इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड परियोजनाओं के निर्माण के लिए विभिन्न आयामों हेतु निर्माण प्रबंधन सेवाएं उपलब्ध करा रहा है।

विशेषज्ञता
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड ताप(हीट) एवं द्रव्य अतंरण सयंत्रों के प्रचालन एवं सुरक्षा, विशिष्ट सामग्री एवं रख-रखाव एवं पर्यावरण अभियांत्रिकी के क्षेत्र में विशिष्ट सेवाओं की वृहत श्रृंखला उपलब्ध कराता है।

पी०एफसीसी यूनिट-एम०आर०पी०एल० चरण-III
मंगलोर रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल लि० चरण-III की पीएफसीसी यूनिट का विस्तारीकरण एवं उन्नयन परियोजना, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड द्वारा ओबीई माध्यम से क्रियान्वित सबसे बड़ी एलएसटीके परियोजना है। इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड ओबीई संविदा क्रियान्वित करने वाला अग्रणीय संगठन रहा है जिसने पारदर्शी अधिप्राप्ति प्रक्रिया एवं कार्यान्वयन हेतु निर्धारित समय सारणी का परियोजना लागत एवं लाभ के साथ समन्वय स्थापित किया।

दीन दयाल क्षेत्र विकास परियोजना
जीएसपीसी की दीन दयाल क्षेत्र विकास परियोजना कृष्णा-गोदावरी बेसिन में नए क्षेत्र विकास हेतु इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड को सौंपा गया एक महत्वपूर्ण कार्य था। इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड ने भारतीय समुद्र में उच्च दाब एवं उच्च ताप गैस रिजर्वायर के लिए वेल हेड प्लेटफार्म की स्थापना के साथ तकनीकी नवाचार के नये युग में प्रवेश किया।

एल्यूमिनियम स्मेल्टर का द्वितीय चरण विस्तार
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड अगुंल में नालको एल्यूमिनियम स्मेल्टर का विस्तार धातुकर्म परियोजना के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण उपल्ब्धि है। पाट्स एंड पाट रेगुलेशन सिस्टम को निरन्तर फीड करने हेतु नवोन्नत एच०डी०पी०एस० तकनीक का उपयोग इस परियोजना का एक महत्वपूर्ण अंग है।

एल्यूमिना रिफाइनरी का द्वितीय चरण विस्तार
दामनजोड़ी स्थित नाल्को एल्यूमिना रिफाइनरी परियोजना अलौह धातुकर्म परियोजना के क्षेत्र में इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के सफलतापूर्वक विविधीकरण को दर्शाता है। प्रचालन क्षमता में वृद्धि हेतु अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी जैसे-एचआरडी/डीसीडब्लू, डायस्टर फिल्टर आदि के साथ-साथ नवोन्नत अपशिष्ट निपटान प्रणाली जिससे अपशिष्ट शून्य हो जाता है, इस परियोजना की प्रमुख विशेषता है।

डाभोल बैंगलोर पाइपलाइन
वृहत तकनीकी समस्याओं, क्षेत्र एवं मार्ग में कठिन चुनौतियों के बावजूद इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड ने गेल की 1000 किमी. लम्बी डाभोल बैंगलोर परियोजना का कार्यान्वयन किया। इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड द्वारा पश्चिमी घाट क्षेत्र में लहरदार भूमि, विस्तरित चट्टानी इलाके एवं घने जंगलों में 16एमएमएससीएमडी क्षमता की पाइपलाइन बिछाई गयी।

पानीपत नैफ्था क्रैकर
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड द्वारा इंडियन ऑयल कॉरपोशन के पानीपत नैफ्था क्रैकर परियोजना का कार्यान्वयन विश्व स्तरीय पेट्रोकेमिकल काम्प्लेक्स के निर्माण की क्षमता का प्रतीक है। दुर्घटना क्षति समय के बिना 750000 श्रमघंटे की उपलब्धि इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के कठोर सुरक्षा मानकों के अनुपालन का उत्कृष्ट उदाहरण है।

बीना रिफाइनरी
बीना, मध्य प्रदेश स्थित भारत-ओमान रिफाइनरी लिमिटेड की 1,20,000 बी०पीएस०डी० क्षमता युक्त बीना रिफाइनरी शून्य उत्प्रवाह रिफाइनरी है। समन्वित हाईड्रोक्रैकर और डी०एच०डी०टी० जैसी अन्य तकनीकी जटिलताएं के साथ इसका निर्माण भारत में हुआ, पहली बार इसमें फाउन्डेशन फील्ड का उपयोग और पूरी रिफाइनरी में बस टेक्नोलाजी का प्रयोग सम्मिलित है।

गुरू गोबिन्द सिंह रिफाइनरी-
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड ने भटिण्डा पंजाब में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड एवं मित्तल एनर्जी लिमिटेड के लिए 1,80,000 बीपीएसडी क्षमता की गुरू गोबिन्द सिंह रिफाइनरी की स्थापना की है। उच्च नेलसन जटिलता इस रिफाइनरी की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है जो भारी/सार क्रूड से मूल्य सवंर्धित उत्पादों के उत्पादन बढ़ाने हेतु क्षमता प्रदान करता है।
वैश्विक उपस्थिति में विस्तार
- मध्य पूर्व एवं उत्तरी अफ्रीका में अभूतपूर्व विस्तार
- आबू-धाबी में इंजीनियरिंग हब
- फारच्यून 500 ग्राहक
ईआईएल वर्ष 2035 तक शून्य उत्सर्जन (नेट जीरो) का लक्ष्य प्राप्त करेगी
Read More
ईआईएल और पीएनजीआरबी के बीच प्राकृतिक गैस पाइपलाइनों की क्षमता आकलन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
Read More
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) और नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) के बीच प्रौद्योगिकियों के संयुक्त विकास के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर
Read More

8

57

2700+

5000+

कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व
ईआईएल सतत विकास को बढ़ावा देने की दृष्टि से, समुदाय और पर्यावरण के व्यापक हितों को ध्यान में रखते हुए सामाजिक उत्तरदायित्व के रूप में अपने मूल कारोबार का प्रचालन के लिए प्रतिबद्ध है।