नई दिल्ली, नवंबर 13, 20202 : इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड बोर्ड ने दिनांक 12 नवंबर,2020 को आयोजित अपनी बैठक में लगभग 7 करोड़ इक्विटी शेयरों के बॉयबैक के प्रस्ताव की मंजूरी दे दी जो कंपनी के पूर्ण प्रदत्त इक्विटी शेयरों के लगभग 11.06% का प्रतिनिधित्व करता है।
समग्र ध्यान देते हुए ईआईएल ₹ 84/- प्रति इक्विटी शेयर कीमत पर बॉयबैक करेगा जो ₹586.90 करोड़ से अधिक नही होगा ।