ईआईएल और सीएसआईआर-आईआईपी प्रौद्योगिकी के संयुक्त विकास हेतु समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करते हुए
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड और सीएसआईआर-इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ पेट्रोलियम (सीएसआईआर-आईआईपी) ने प्रौद्योगिकी के वाणिज्यिकरण और विकास हेतु समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। सुश्री वर्तिका शुक्ला, निदेशक (तकनीकी) ईआईएल की उपस्थिति में डॉ. अंजन रे, निदेशक सीएसआईआर-आईआईपी और श्री सुरेश चंद्र गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक तथा प्रमुख अनुसंधान व विकास प्रभाग ईआईएल ने दिनांक 30 अक्तूबर, 2020 को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
एमओयू के तहत, ईआईएल और सीएसआईआर-आईआईपी संयुक्त रूप से घरेलू प्रौद्योगिकियों का लाईसेंस और विकास करेंगें। यह एमओयू ईआईएल और आईआईपी के प्रौद्योगिकी पोर्टफोलियो को समृद्ध करने के साथ-साथ सरकार के ‘’आत्मनिर्भर भारत’’ पहलों में एक महत्वपूर्ण दिशा प्रदान करेगा ।