पेट्रोलियम रिफाइनिंग
ईआईएल भारत में रिफाइनरी सेक्टर के लिए एक अग्रणी परामर्शदाता कम्पनी है जिसने देश में स्थापित कुल 23 में से 20 रिफाइनरी, जिसमें 10 ग्रास रूट रिफाइनरी है। जिसकी कुल शोधन क्षमता 150 मिलियन मिट्रिक टन प्रति वर्ष (3 करोड़ प्रतिदिन) है, स्थापित की है।

विशेष परियोजनाएं
प्रमुख परियोजनाएं
एचएमईएल के लिए भटिण्डा पंजाब में 1,95,000 बीपीडी क्षमता के गुरू गोबिन्द सिंह ग्रास रूट रिफाइनरी परियोजना।
बीओआरएल के लिये बीना भारत में 1,30,000 बीपीडी क्षमता के मध्य भारत ग्रास रूट रिफाइनरी परियोजना।
भारत में एचपीसीएल के लिए 1,80,000 बीपीडी क्षमता के विसारक रिफाइनरी की नवीनीकरण परियोजना।
एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एचआरआरएल),भारत के लिए 1,80,000 बीपीडी क्षमता की राजस्थान रिफाइनरी परियोजना।
सोनाट्रैक अल्जीरिया के लिए स्किक्डा रिफाइनरी के क्षमता विस्तार 3,30,000 बीपीडी के लिए पुनर्वास एवं अनुकूलन परियोजना।
सोनाट्रैक अल्जीरिया के लिए अल्जीयर्स रिफाइनरी का पुनर्वास एवं अनुकूलन।
भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड, भारत के लिए कोच्चि में 3,00,000 बीपीडी क्षमता विस्तार के लिए आईआरईपी परियोजना ।
एमआरपीएल के क्षमता विस्तार 3,00,000 बीपीडी के लिए मंगलोर रिफाइनरी फेज-III परियोजना।
भारत के लिये एचपीसीएल विजाग रिफाइनरी स्वच्छ तेल परियोजना।
भारत में इंडियन आयल कॉरपोरेशन के लिये पानीपत 3,00,000 बीपीडी क्षमता की रिफाइनरी।
स्किक्डा अल्जीरिया में सोनाट्रैक के लिए 1,00,000 बीपीडी क्षमता का कंडसेट टापिंग रिफाइनरी एवं 4.7 एमएमटीपीए क्षमता की एलएनजी परियोजना।
तकरीर रिफाइनरी में अग्नि शमन, वायु उत्सर्जन एवं दूषित जल उपचार प्रबन्धन हेतु परामर्शी सेवाएं।
रत्नागिरि रिफाइनरी पेट्रोरसायन कॉरपोरेशन लिमिटेड (आरएफपीएल) की पश्चिमी तट रिफाइनरी हेतु पीएफआर।
रिफाइनरी के विस्तार एवं उच्चीकरण हेतु पेट्रो एफसीसी, सल्फर ब्लॉक पाली प्रोपिलीन इकाई और एसपीएम व सम्बन्धित सेवाएं।
मंगलोर स्थित मंगलोर रिफाइनरी एवं पट्रोकेमिकल्स लिमिटेड की तृतीय चरण परियोजना।